निवास में तेंदुआ का शिकार एक गिरफ्तार

आदिवासी जिला मंडला में तेंदुआ का शिकार का मामला सामने आया है गुरुवार को तेंदुआ का शव जंगल में मिलने की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जंहा पर जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया दरअसल वन विभाग को बुधवार को पैरों के साथ गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद जानकारी लगी थी


मिली जानकारी के अनुसार निवास वन रेंज के चौदस ग्राम के पास जंगल में तेंदुआ का शव मिला है वन विभाग निवास रेंजर प्रविश वरांडे ने बताया कि बुधवार को वन विभाग की टीम को मसूरी और मोहगांव के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल में दो लोग मिले जांच के बाद आरोपी ओमनारायण के पास तेंदुआ के चार पैर मिले

जबकि एक अन्य आरोपी कालूराम मौके से फरार हो गया गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद तेंदुआ के शव की जानकारी लगी जिसके बाद गुरुवार को वन विभाग का अमला डा सहित मौके पर पहुंच कर जांच शुरु किया शुरूआती जानकारी में शव एक सप्ताह पुराना है तेंदुआ की उम्र लगभग ढाई वर्ष है फरार आरोपी सहित अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है
सूत्रों की मानें तो वन विभाग एसडीओ को मुखबिर से जानकारी लगी थी कि कुछ लोग तेंदुआ का पंजा लेकर मोटरसाइकिल से बेचने के लिए निकले हैं मोटरसाइकिल मोहगांव मसूरी के बीच में है जिसके बाद वन विभाग की बरेला बीजाडांडी और निवास की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग संदिग्ध दिखे वन विभाग की टीम ने जैसे ही रोका कोहरे का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार हो गया जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया जब थैले की जांच की गई तो उसमें तेंदुआ का पंजा मिला।

Leave a Comment

error: Content is protected !!