गौडवाना और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने

शुक्रवार को भाजपा और गौडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थक तहसील परिसर के बाहर आमने सामने आ गए जोश से लबरेज दोनों ही दलों के कार्यकर्ता अपने स्थानों पर घंटों डटे रहे और जमकर नारेबाजी करते रहे दोनों ही तरफ से हो रही नारेबाजी से आसपास खड़े लोगों में चिंता की लकीरें जरूर खिंच गई थी

गोंडवाना के प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

शुक्रवार को जंहा भाजपा के प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं गौडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह मरावी ने अपना नामांकन दाखिल किया है नामांकन दाखिल करने के बाद देवेन्द्र मरावी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में पार्टी की वोट जरुर फिसली ली लेकिन इस बार हम पूरी ताकत से कार्य कर रहे हैं हमारा मुकाबला भाजपा से ही है

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी जब अपना नामांकन दाखिल कर थे तब उनके समर्थक बड़ी तादाद में परिसर के बाहर खड़े थे उसी समय भाजपा की भी रैली पहुंच गई कुछ देर बाद ही दोनों ही तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई हालांकि काफी समय तक नारेबाजी दोनों तरफ से होते देख भाजपा और गोडवाना संगठन के वरिष्ठ लोगों ने अपने तरफ के लोगों को समझाया जिसके बाद माहौल शांत हुआ मौके पर स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों ही दलों को मिले समय को लेकर सवाल उठाया कि जब यंहा पर एक पार्टी के प्रत्याशी और समर्थक मौजूद थे तो दूसरी पार्टी को क्यों आने दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!