केंद्रीय मंत्री और विधायक आमने-सामने

विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आते जा रहे हैं वैसे वैसे भाजपा और कांग्रेस के विधायक और सांसद के बीच जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय मंत्री को निवास से विधानसभा की टिकट मिलने के बाद दोनो ही आमने सामने हैं जंहा मंडला में मेडिकल कालेज भूमिपूजन में विधायक ने शिकायत किया है तो अब निवास में केंद्रीय मंत्री ने विधायक पर गंभीर आरोप लगा दिए है।

सिविल अस्पताल और एंबुलेंस की सौगात

मंडला सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज मंडला के निवास में सिविल अस्पताल का उद्घाटन किया मालूम हो कि अप्रैल माह में बवलिया प्रवास में आए मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल की घोषणा की थी जिसके बाद सिविल अस्पताल के लिए ११करोड के भवन की प्रशासकीय स्वीकृति मिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जिससे लोगों को अच्छी सुविधाएं मिल सके

क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जिसमें दुर्घटना या अन्य समस्या से ग्रस्त गंभीर मरीजों को जबलपुर रिफर करना पड़ता रहा है कई बार तुरन्त कुछ सेवाएं न मिलने से मौत हो जाती है इसी को ध्यान में रखते हुए आज एक सर्वे सुविधा युक्त एंबुलेंस अस्पताल में दी जा रही है जिसमें वेंटीलेटर की भी व्यवस्था है

एंबुलेंस के विषय में भिलाई प्लांट के मैनेजर ने बताया कि चुनिंदा अस्पतालों में इस तरह की कार्डिक एंबुलेंस है इसका संचालन स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा CSR के मदद के तहत RKHIVAIDS Research and Care Center’s मुंबई के माध्यम से करेगा। वहीं जनवरी माह में सांसद निधि से शव वाहन और सिविल अस्पताल भवन बनने के बाद दो करोड़ लागत की सिटी स्कैन मशीन देने की घोषणा की है

केंद्रीय मंत्री का विधायक पर पलटवार

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विश्वास करिए हम एंबुलेंस देने के बाद गायब नहीं करेंगे निवास के एक विधायक हैं जिनकी विधायक निधि उनके कुछ खास लोगों को खैरात के रूप में खुश करने के लिए मिल रही है शासन के पैसो का दुरूपयोग किया जा रहा है जबकि यह राशि गरीबो के मदद के लिए है

अब जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पता चलेगा तो विधायक का क्या होगा। अभी मंडला में ये मेडिकल कालेज के भूमि पूजन में विरोध करते रहे हैं राजनीति में समाज की सेवा ही जरूरी है विधायक का मखौल उड़ाते हुए कहा कि पत्र लिखने से कुछ नहीं होता उसके पीछे लगना पड


विगत दिनों मंडला में मेडिकल कालेज के भूमि पूजन के बाद विधायक व्दारा केंद्रीय मंत्री के खिलाफ शिकायत करने के मामले में केंद्रीय मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि आचार संहिता लागू हो गई है क्या नामांकन भर गया है क्या जो आपत्ति उठाई जा रही है आचार संहिता लगने और नामांकन भरने के बाद में करूं तो करो शिकायत विधायक खुद घूम घूम कर भूमि पूजन कर रहे हैं वो क्या है कार्रवाई होगी तो दोनों पर होगी

Leave a Comment

error: Content is protected !!