बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाएं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी में मरीजों कि भारी दुर्गति हो रही है !आसपास के क्षेत्र से आने मरीजों को उपचार नही मिल रहा है यहां पर आने वाले मरीजों को निराशा ही हाँथ लगती समान्य बीमारी सर्दी बुखार का इलाज जैसे तैसे हो जाता लेकिन अन्य बीमारी के लिए न उपचार मिलता न ही दवाये सीधा जबलपुर रेफर कर दिया जाता है।

क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिम्मेदार की निष्क्रियता के चलते कर्मचारियों की पौ बारह हो गई है आरोप लग रहे हैं कि एनएचएम अकाउंटेंट और ऑफिस के कुछ कर्मचारी सिर्फ महीने में 5-6 दिन ईद का चाँद बनकर आते और पूरे महीने की पगार लेते है जाहिर है कि ऐसी नौकरी कौन नहीं चाहेगा अस्पताल के बाहर गंदगी का अंबार लगा है कोई ध्यान देने वाला नहीं है ऐसे में अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि प्रबंधन का काम किस तरह से चल रहा है इस अस्पताल के प्रबंधन पर कई बार आरोप लग चुके हैं कि यहां पर प्रसव के लिए आई महिला एवं उनके परिजनों से पैसा की मांग की जाती है मना करने पर जबलपुर रेफर की धमकी दी जाती जो जाँच का विषय है।

फिरोज खांन बीजाडांडी

Leave a Comment

error: Content is protected !!