भतीजा बना चाचा के लिए काल

मंडला जिले में आज सुबह भतीजा अपने चाचा के लिए काल बनकर आया और मौत के आगोश में पहुंचाने की कोशिश की दरअसल जमीन को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद था जिसको लेकर ही भतीजे ने आज चाचा पर गोली चला दी।

भतीजे ने मारी चाचा को गोली

जिले के बम्हनी बंजर थानांतर्गत ग्राम काता में परिवारिक जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने चाचा को गोली मारी दी जिसके बाद चाचा को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल मंडला रिफर किया गया प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर रिफर कर दिया गया है घटना की जानकारी लगते ही मौके पर SDOP नैनपुर एवं बम्हनी पुलिस बल पहुंच गए थे करीब 5 किलोमीटर पुलिस ने घेरा बंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी के पास से देशी पिस्टल भी बरामद हुई है

एसडीओपी नैनपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बम्हनी पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र पटेल पिता रामकुमार पटेल 32 साल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है घटना की जानकारी तकरीबन साढ़े आठ बजे प्राप्त हुई है थी जिसके तुरंत बाद घटना स्थल में पहुंच कर आरोपी को घेर कर पकड़ा गया है वहीं मौके पर मौजूद एक ग्रामीण का कहना है कि चीख पुकार सुनकर वो मौके पर पहुंचा था आरोपी ने उस पर भी बंदूक तान दी थी आरोपी और उसके चाचा के जमीन को लेकर विवाद था जमीन का केस कोर्ट में भी चल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!