भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदी नाले उफान पर

जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है कई जगहों पर घरों में पानी घुसने की सूचना मिल रही है नदी नाले उफान पर है इसके बावजूद लोग जान पर खेलकर पुल पार कर रहे हैं।

जान पर खेल रहे लोग, पुल पार करने और सेल्फी की होड़

मंडला जिले में बीते 24 घंटे से मुसलाधार बारिश के बाद प्रमुख नदी नर्मदा गौर सहित सभी नदी नाले उफान पर है सुबह से निवास जबलपुर मार्ग में स्थित झामल नदी का पानी पुल के ऊपर होने से बंद है वहीं निवास से कालपी मार्ग भी गौर नदी के पुल के ऊपर से बहने और अन्य नलों के चलते अवरूद्ध रहा है दूसरी तरफ गिरते पानी में लोग बड़ी संख्या में घुघरा जल प्रपात देखने पहुंच रहे थे यहां पर नदी के बीच में बने पुल पर खड़े होकर सेल्फी खींचने की होड़ मची रही शाम पांच बजे तक बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदी नाले उफान पर

निवास थानमगांव रोड में सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति थी गौर नदी का पानी पुल के तीन फिट से ज्यादा ऊपर था लेकिन लोग धड़ल्ले से बाइक को पुल से निकाल रहे थे यह जानते हुए भी कि एक चूक सीधे घुघरा जलप्रपात के नीचे पहुंचा देगा आसपास खड़े बाइक सवारों को रोक भी रहे थे लेकिन सबकुछ नजर अंदाज कर जान पर खेलते रहे वही नदी नालों के आसपास के घरों में दो से तीन फिट तक पानी भर गया है निवास नगर में कालोनी और बाजार क्षेत्र में भी यही हुआ है बीजाडांडी क्षेत्र के सलैया शोधन पिपरिया पूरी तरह रोड बंद है

Leave a Comment

error: Content is protected !!