शासकीय राशन दुकान में लगातार शिकायत आना आम बात है यहां पर लोग हद से ज्यादा परेशान किए जाते हैं बड़ी मात्रा में शासकीय राशन का बंदरबांट भी किया जाता है लगातार आ रही शिकायत के बाद ऐसे ही पांच शासकीय राशन दुकान विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।
मंडला के नैनपुर में विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज
शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं द्वारा सामग्री का गबन किए जाने पर 5 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के विरूद्ध पुलिस थाना नैनपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार विभागीय जाँच के उपरांत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेन्द्र सिंह वरकड़े द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत यह कार्यवाही की गई है।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि विकासखंड नैनपुर के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपरिया एवं पौंड़ी के विक्रेता अशोक सोनी, बोरी पीपरडाही के विक्रेता संदीप डोंगरे, देल्हा के विक्रेता आजम खान तथा अमझर के विक्रेता गोपाल मरकाम द्वारा नमक, चावल एवं गेहूँ का अपयोजन किया गया है जिसके आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेन्द्र सिंह वरकड़े द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत पुलिस थाना नैनपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जबलपुर कमीश्नर का मंडला दौरा
शुक्रवार को Jabalpur Commissionerअभय वर्मा मंडला के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सागर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत आयोजित किए गए शिविर का निरीक्षण किया एवं शिविर में शामिल हुए। जनसेवा शिविर को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही समाधान करने के लिए जनसेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणजन अपनी समस्याओं के आवेदन जनसेवा शिविरों में दें तथा अधिक से अधिक निराकरण प्राप्त करें। संभागायुक्त ने कहा कि सरकार अब जनता के द्वार पर है, इस प्रकार के शिविरों का आयोजन सरकार की जनसेवा का संकल्प है। श्री वर्मा ने कहा कि जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रतिदिन शिविरों का आयोजन हो रहा है। साथ ही लोगों को उनकी समस्याओं का निराकरण भी प्राप्त हो रहा है।
![कलेक्टर के निर्देश पर पांच शासकीय विक्रेताओं पर एफआईआर](https://www.bhaukalnews.in/wp-content/uploads/2023/05/FB_IMG_1684510049609.jpg)
लाड़ली बहना योजना का लिया फीडबैक
जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने अपने संबोधन के दौरान शिविर में उपस्थित बहनों से लाड़ली बहना योजना के तहत किए गए पंजीयन की जानकारी ली तथा उनसे योजना के तहत मिलने वाली एक हजार की राशि के उपयोग के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि सरकार मातृ शक्ति के महत्व को जानती है, इसलिए योजना की राशि उनके खातों में दी जा रही है। इस राशि का उपयोग परिवार को संभालने, बच्चों को पढ़ाने तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए करें। श्री वर्मा ने राशन से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, इसका लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक ग्रामीण आगे आएं तथा शिविरों में आवेदन देते हुए निराकरण प्राप्त करें।
कलेक्टर ने दी निर्धारित सेवाओं की जानकारी
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सागर में आयोजित शिविर में जनसेवा अभियान के तहत दी जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि निर्धारित सेवाओं के आवेदन दें तथा निराकरण प्राप्त करें। उन्हांेने मैदानी अमले को निर्देशित किया कि आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर निराकरण की प्रक्रिया बताएं तथा निराकरण के लिए निर्धारित समय-सीमा की जानकारी भी दें। डॉ. सिडाना ने जनसेवा शिविर में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, प्रसूति, संबल कार्ड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया भी समझाई। उन्होंने अब तक प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध किए गए निराकरणों की विभागवार स्थिति की जानकारी भी ली।
![Profile image](https://www.bhaukalnews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20241105_125942-1-scaled-e1736698054326.jpg)
Aditya Kinkar Pandey is a Since completing his formal education in journalism in 2008, he has built for delivering in-depth and accurate news coverage. With a passion for uncovering the truth, Aditya has become bring clarity and insight to complex stories. work continues to investigative journalism.