ट्रेचिंग ग्राऊँड की स्थिति देख कलेक्टर नाराज़

स्वच्छता_सर्वेक्षण 2023 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ट्रेचिंग ग्राऊँड, सीएनडी प्लांट, वाटर प्लांट एवं रपटाघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया। ट्रेचिंग ग्राऊँड की स्थिति देखकर हुई तो नर्मदा तट में लोगों से सफ़ाई को लेकर फीडबैक भी लिया।

स्वाच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर औचक निरीक्षण

मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला की कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ट्रेचिंग ग्राऊँड, सीएनडी प्लांट, वाटर प्लांट एवं रपटाघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया।ट्रेचिंग ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने अव्यवस्थित कचरा संग्रहण पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि गीले तथा सूखे कचरे को पृथक-पृथक संग्रहित करें। कचरा प्रसंस्करण केन्द्रों को संचालित करते हुए गीले कचरे से खाद आदि बनाने की प्रक्रिया तथा सूखे कचरे के निष्पादन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

कचरा संग्रहण स्थल को व्यवस्थित करें। वाहन चालकों को प्रशिक्षित करें तथा ड्रेस कोड पालन कराएं। लॉगबुक संधारित करें, आवश्यक पेंटिंग तथा सूचनापटल लगाएं। ट्रेंचिंग ग्राउंड की व्यवस्थाएं सही नहीं पाए जाने, निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं होने तथा कार्य समय पर पूरा नहीं करने पर कलेक्टर ने संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

ट्रेचिंग ग्राऊँड की स्थिति देख कलेक्टर नाराज़

प्लास्टिक के दीया का उपयोग न करें

रपटाघाट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना नर्मदा तट की सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त अमला लगाएं। कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लेते हुए उन्हें प्लास्टिक के दीया का उपयोग न करने की समझाईश दी साथ ही

सीएनडी प्लांट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि कबाड़ से कमाल के फार्मूले को आत्मसात करते हुए रद्दी पड़ी हुई सामग्रियों से उपयोगी सामग्री बनाएं। परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। वाटरप्लांट के निरीक्षण के दौरान डॉ. सलोनी सिडाना ने जल छानन संयंत्र, क्लोरीन, कर्मचारियों की उपलब्धता तथा जल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। ड्यूटी चार्ट लगाएं, ड्यूटी रजिस्टर संधारित करें।

ट्रेचिंग ग्राऊँड की स्थिति देख कलेक्टर नाराज़

Leave a Comment

error: Content is protected !!