फग्गन और नानी को मारने वाले को आजीवन कारावास

दोहरे हत्याकांड के आरोपी को अपर सत्र न्यायालय निवास मंडला ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है आरोप था कि भाई ने ही भाई और नानी की हत्या लोहे की राड से कर दिया था लगभग तीन साल बाद मामले न्यायालय ने फैसला सुनाया है।

दोहरे हत्या कांड के आरोपी को आजीवन कारावास

दरअसल मामला टिकरिया थाना क्षेत्र के किकरामाल गांव का है यहां पर सगे भाई ने भाई और नानी की हत्या कर दिया था जिला लोक अभियोजक अधिकारी श्रीमती उज्जवला उइके ने बताया कि आरोपी सोमनाथ मरावी व्दारा दिनांक 15:00 4 2020 को घर में सुबह आठ बजे के करीब टार्च जला रहा था उसी समय आरोपी का बड़ा भाई फग्गन सिंह नहाने के लिए जा रहा था उसने दिन में आरोपी को टार्च जलाते देख कर कहा कि दिन हो गया है टार्च मत जलाओ इतना सुनते ही आरोपी अपने बड़े भाई की तरह लोहे की राख लेकर गया और सिर के पीछे तरफ हमला कर दिया पास में मौजूद नानी सरस्वती बाई बीच बचाव करने पहुंची आरोपी ने नानी के भी सिर पर राग मार दिया दोनों ही चोट के चलते ज़मीन पर गिर गए मृतक फग्गन सिंह की पत्नी अपनी छः माह की बच्ची को लेकर वहां से भाग गई। गांव के लोगों ने जानकारी मिलने के बाद डायल 100 और एंबुलेंस को सूचना दी दोनों ही घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर जांच के बाद डॉ ने मृत घोषित कर दिया।

टिकरिया थाना में मामला दर्ज कर विवेचना कर चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिस पर विचरण करते हुए माननीय अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार लड़िया ने आज आरोपी को आजीवन कारावास और दस हजार रुपए का अर्थ दण्ड लगाया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!