मंडला कलेक्टर सलोनी सिडाना

मध्यप्रदेश में तीन अप्रैल को अलग अलग जिलों के कलेक्टर बदले गए जिसमें मंडला कलेक्टर हर्षिता सिंह का स्थानांतरण इंदौर हो गया है उनके स्थान पर सलोनी सिडाना अब मंडला जिले में पदस्थ होगी। जबलपुर जिला पंचायत को संभाल रही सलोनी सिडाना मध्यप्रदेश 2014 बेच की है जो प्रदेश के अलग जिलों में प्रशासनिक सेवा दे चुकी है

पांच सौ खर्च की शादी करने में आई थी चर्चा में

यूं तो भारतीय शादियां अपने परंपरागत तरीके और चकाचौंध के कारण दुनियाभर में जानी जाती है जिसके आगे त्योहार भी फीके पड़ जाते हैं. इसी सबके बावजूद अचानक एक शादी की चर्चा लोगों के जुबान पर आई थी वो थी सलोनी सिडाना की शादी जो महज पांच सौ रुपए के खर्चे में हो गई थी जो कि कोर्ट फीस में खर्च हुई थी हालांकि उस समय कोरोना काल चल रहा था और शादियों की रंगत भी कम हो गई थी. आईएएस सलोनी सिदाना और आईएएस आशीष वशिष्ठ की शादी काफी लोकप्रिय हुई थी. इनकी शादी का बजट किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है. आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की उपजिलाधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मध्य प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशीष वशिष्ठ से भिंड के अपर जिलाधिकारी के कार्यालय में 500 रुपये की कोर्ट फीस देकर शादी की थी

मंगलवार तीन अप्रैल को तबादला होने के बाद कलेक्टर हर्षिता सिंह ने सभी प्रभार जिला पंचायत सीईओ को सौंप दिया है। हर्षिता सिंह ने कहा है कि प्रदेश शासन के आदेशानुसार मेरा स्थानांतरण आयुक्त नगर निगम इन्दौर के रूप में हुआ है। मैं अपने स्थानांतरण संदेश में कहना चाहूँगी की मंडला ज़िले में मेरा कार्यकाल लगभग तीन साल का रहा, यह कार्यकाल मेरे लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। इस दौरान मुझे कोविड एवं अन्य महत्वपूर्ण परिस्थितियों में ज़िले के जनप्रतिनिधि,ज़िलेवासी, मीडिया, समाजसेवी, महत्वपूर्ण संगठनों तथा प्रशासनिक अमले का आत्मीय सहयोग मिला है। मैं अपने कार्यकाल के दौरान सभी से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करती हूं

आदित्य पाण्डेय

Leave a Comment

error: Content is protected !!