ई केवाईसी के लिए पैसे लिए तो जाना पड़ सकता है जेल

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पूरे प्रदेश सहित मंडला जिले के सभी तहसीलों में महिलाओं के दस्तावेजों का ई केवाईसी का काम लगातार जारी है योजना के लाभ लेने वाली उन महिलाओं का फार्म 25 मार्च से ऑनलाईन भरना प्रारंभ हो रहा है कि जिनका दस्तावेज ई केवाईसी हो चुका है। योजना की तैयारी को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से 25 मार्च से प्रारंभ हो रही प्रक्रिया के संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर्स से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि 25 मार्च से मातृशक्ति के लिए योजना के फॉर्म भरवाने का काम शुरू हो रहा है, इस काम को अच्छे भाव एवं सकारात्मक मानसिकता के साथ पूरा करें। यह महिला सशक्तिकरण एवं बहनों के जीवन बदलने का कार्य है

ई केवाईसी के लिए पैसे तो होगी जेल

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के लाभ के लिए ई-केवाईसी का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है और लगातार जारी रहेगी। पीडीएस दुकानों, एमपी ऑनलाईन तथा लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। सीएम श्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी के लिए यदि किसी भी केन्द्र से पैसों की मांग करने संबंधी शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं। सभी कलेक्टर्स सख्ती से मॉनीटरिंग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पात्र बहनों के अब तक केवाईसी नहीं हुए हैं उनके लिए परिवहन की व्यवस्था करते हुए नजदीकि ई-केवाईसी केन्द्र तक पहुंचाया जाएगा एवं फॉर्म भरवाए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!