बांध के निरीक्षण के लिए मझगांव पहुंची कलेक्टर

मंडला जिले के निवास नगर परिषद में मझगांव बांध से पानी सप्लाई को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है पानी सप्लाई के विरोध में पंचायत ने प्रस्ताव पास किया है वहीं नगर परिषद किसी भी हाल में गर्मी में होने वाले पानी संकट से निपटने के लिए जल्द से जल्द कार्य शुरू कराना चाहती है ज़हां नगर परिषद और प्लांट का टेंडर लेने वाली कंपनी फिल्टर प्लांट बांध के पास बनाना चाहती है तो दूसरी तरफ पंचायत चाहती है कि प्लांट को बिझौली में बनाया जाए क्योंकि पानी सप्लाई वहीं से हो रहा है इसी को लेकर आज कलेक्टर हर्षिका सिंह बुधवार को निवास क्षेत्र के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने मझगांव का दौरा करते हुए ग्रामीणों से पानी की समस्या के संबंध में चर्चा की तथा मझगांव जलाशय का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने नगरपालिका निवास के वॉटरप्लांट बिझौली का भी निरीक्षण किया तथा पानी की उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जरूरी चर्चा की।

पिपरिया में समग्र ई-केवाईसी कार्य का औचक निरीक्षण

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निवास क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत पिपरिया में संचालित समग्र आइडी के ई-केवाईसी कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधितों से ई-केवाईसी के तहत की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसी प्रकार ई-केवाईसी करने पहुँचे हितग्राहियों को लाड़ली बहना योजना के संबंध में जरूरी जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि महिलाएँ स्वयं ई-केवाईसी करते हुए अपने आसपास की महिलाओं को भी ई-केवाईसी के बारे में जानकारी दें तथा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ज़रूरी दस्तावेज़ पूर्ण करते हुए फ़ार्म भरें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!