रेल गाड़ी में सीट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

मंडला के नैनपुर में रैल गाड़ी में सीट को लेकर दो पक्षों में शुरू हुई बहस इतनी बढी कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिससे एक व्यक्ति को ज्यादा चोट आई है नैनपुर आरपीएफ ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

बताया जा रहा है कि गोंदिया से जबलपुर चलने वाली ट्रेन में सिंधी समाज के लोग गोंदिया से सत्संग में शामिल होकर वापस लौट रहे थे जिसमें जबलपुर गोंदिया और नैनपुर के लोग बड़ी तादाद में थे ट्रेन जैसे ही बालाघाट स्टेशन पर पहुंची वहां पर कुछ युवक स्टेशन से चढ़े जिनके बाद लामता और समनापुर के बीच सीट को लेकर इन दोनों पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया दोनों ही पक्षों के बीच शूरू हुई कहासुनी इतनी बड़ी की मारपीट तक पहुंच गई

ट्रेन में चल रही जीआरपीएफ ने घटना की जानकारी मिलने पर डिब्बे में पहुंच कर मोर्चा संभाला दोनों ही पक्ष को समझा कर नैनपुर पहुंचे जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के अलावा स्थानीय नैनपुर थाने का स्टाफ भी स्टेशन पहुंचा था क्योंकि नैनपुर के लोगों के साथ मारपीट हुई थी तो बड़ी तादाद में लोग भी एकत्रित हो गए थे। दोनों ही पक्ष को आरपीएफ थाने ले जाया गया जंहा दोनों ही पक्ष से बयान दर्ज किया गया बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले कुछ लोग रेलगाड़ी से कूदकर भाग गए थे.

दोनो के साथ महिला बच्चे मौजूद है बहरहाल ट्रेन जबलपुर रवाना हो गई और स्टेशन में शांति है सीट को लेकर पूरा विवाद बताया गया है नगर के लोगो के साथ घटना के बाद भारी संख्या में नगर के जन स्टेशन पर मौजूद रहे वही मारपीट में घायल हुए व्यक्ति ने बताया कि में ओर मेरा परिवार गोंदिया में हो रहे सत्संग से वापस अपने घर नैनपुर लौट रहे थे समनापुर में कुछ लोगो के द्वारा मेरे पास आकर सीट को लेकर विवाद करने लगे और फिर मेरे साथ 4 लोगो ने जमकर मारपीट की है थाना प्रभारी जीआरपी दिलिप बढ़ाई ने बताया कि ट्रेन में विवाद हुआ था जिसके बाद शिकायतकर्ता अमित की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!