मवेशीयों से भरे अनियंत्रित ट्रक ने तीन वाहनों को मारी टक्कर

मंडला जिले में एक ट्रक का रफ्तार का कहर देखने को मिला है सड़क किनारे खड़े तीन वाहनों को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की जिसे बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया पूरा मामला मंडला जबलपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे तीस में स्थित बीजाडांडी क्षेत्र अंतर्गत कालपी का है यहां पर बस स्टेंड के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक्टिवा कार,,छोटा हाथी,ओर एक पिकअप वाहन को टक्कर मार कर भागने की कोशिश की टक्कर के बाद दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसे देखकर साफ पता चलता है कि टृक चालक लापरवाही से टृक चला रहा था आम लोग ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को रोक कर जांच की

टृक में निकले मवेशी

टक्कर मारने के बाद भाग रहे ट्रक की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने टृक को रोका जांच के दौरान टृक से 17 से 18 मवेशियों को बाहर निकाला गया है पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मंडला से जबलपुर मार्ग बबैहा पुल सुधार के चलते बंद है फिर यह टृक कैसे कालपी तक पहुंचा क्योंकी भारी वाहनों को निवास होकर जाना पड रहा है

Leave a Comment

error: Content is protected !!