50 फिट ऊंची पानी की टंकी से कूदा युवक

मध्य प्रदेश के मंडला में 50 फीट ऊंची पानी की टंकी सेएक युवक ने छलांग लगा दिया हैं इस ख़तरनाक कदम उठाने के कारणों की जानकारी अभी तक पता नहीं चल सकी है पूरा मामला मंडला जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर सागर का है जिसमें युवक लखन साहू अचानक से पानी की टंकी पर चढ़ जाता है लोगों का ध्यान अचानक से उसके तरफ गया तो लोगों ने युवक को नीचे उतरने को समझाते रहे लेकिन युवक नहीं माना और टंकी से कूदा गया

पहले वह टंकी के पास बने टीन के शेड में गिरा और उसके बाद जमीन पर गिरा पास ही खडे लोगों ने तुरंत घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया और युवक के परिजनों को सूचना दी प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लगभग पांच मिनट तक युवक टंकी के ऊपर खड़ा रहा और नीचे से समझाते रहे युवक को 50 फिट नीचे गिरने के बाद सिर और पैर में गंभीर चोट आई है प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जबलपुर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं परिवार का कहना है कि वो घर में नहीं थे इसलिए युवक व्दारा उठाए इस कदम की जानकारी उन्हें नहीं है पुलिस ने भी जांच शुरू कर दिया है और युवक के माता पिता से बात की है

सास ससुर का हत्या का आरोपी गिरफ्तार

मंडला जिले के बिछिया के ग्राम औरई में सांस ससुर की हत्या करने वाले आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने सात और आठ की दरमियानी रात को घटना को अंजाम दिया था लाठियों से पीट कर हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था जानकारी के अनुसार आरोपी आरोपी शराब पीने का आदि था और वह 25 साल से अपने ही ससुराल में रहा करता था शराब के नशे में हत्या कर दिया था पुलिस ने हत्या के आरोप में 302 का मामला दर्ज कर लिया था गुरूवार को कंटगी क्षेत्र के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

Leave a Comment

error: Content is protected !!