तालाब में डूबने से चार की मौत सभी एक ही परिवार के लोग

मध्यप्रदेश के रतलाम में एक नव विवाहिता दंपत्ति सहित दो लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है सभी एक ही परिवार के थे जानकारी के अनुसार मृतक महिला रूपा की एक माह पहले ही शादी हुए थी और वह अपने गांव इसरथूनी में होली मनाने आइ थी मृतकों में महिला के दो भाई और पति भी शामिल हैं बताया जा रहा है कि महिला का परिवार मजदूरी करता है परिवार खेत में कार्य कर रहा था और यही पर सिंचाई के लिए बने तालाब में महिला के भाई नहा रहे थे तभी उनमें से एक डूबने लगा दूसरे भाई की आवाज सुनकर पति पत्नी बचाने तालाब में गए ज़हां पर चारों एक दूसरे को बचाते बचाते डूब गए आसपास के लोगों ने चारों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां पर चारों को मृत घोषित कर दिया गया पुलिस का कहना है कि महिला के दोनों भाइयों की उम्र बारह वर्ष के आसपास है रतलाम पुलिस ने मृग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

तालाब में डूबने से चार की मौत सभी एक ही परिवार के लोग

वही टीकमगढ़ जिले के जतारा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है यहां पर बोलेरो कार एक पेड़ से टकरा गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं जतारा थाना प्रभारी के अनुसार घटना पालिटेक्निक कालेज के पास देर रात हुआ कार में एक ही परिवार के तेरह लोग सवार थे जो कि मवई गांव से राजनगर दुख के कार्यक्रम में जा रहे थे कार जैसे ही कालेज के पास पहुंची अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ जा टकराई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया पांच मृतकों में तीन पुरूष और दो महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों घटनाओं पर ट्वीट करते हुए दुख जताया है और सभी मृतकों के परिजनों को चार चार लाख की सहायता राशी देने की घोषणा किया है

तालाब में डूबने से चार की मौत सभी एक ही परिवार के लोग

Leave a Comment

error: Content is protected !!