मेडीकल में चार बच्चों की मौत से मचा हड़कंप

शहडोल मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में 4 बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है परिवार ने मेडिकल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही की गई है बीते 12 घंटे में 4 बच्चों की मौत हो गई है सभी बच्चो का मेडिकल कालेज में उपचार के लिए लाया गया था इलाज के दौरान एक एक करके चारो बच्चों की मौत हो गई, सभी बच्चे मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में भर्ती थे। 12 घण्टे में 4 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया। अचानक इतने बच्चों की मौत से परिजनों में रोष है। मेडिकल कालेज में इलाज के नाम पर खानापूर्ति की आरोप लगाया गया है। बच्चों की मौत के मामले को छिपाने का प्रयास मेडिकल कालेज प्रबंधन कर रहा है। बताया जाता है कि गंभीर बीमारी के चलते इलाज के दौरान बच्चों की मौत हुई है। परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जब बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल में एडमिट कराया गया था तो उनकी स्थिति अति गंभीर बनी हुई थी जिन को बचाने का मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा पूरा प्रयास किया गया। चारों ही बच्चों की उम्र पंद्रह दिनों से लेकर दो वर्ष तक की थी एक बच्ची छत्तीसगढ़ से थी मेडिकल कॉलेज के अधिक्षक डा नागेन्द्र ने बताया कि दिमाग में बुखार और सांस की समस्या से ग्रसित ये बच्चे गंभीर हालत में लाए गए थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!