मंडला में दो टृको की टक्कर एक की मौत तीन गंभीर , सनकी युवक ने लगाई दुकानों में आग

मंडला में दो टृको में आमने सामने की टक्कर हो गई जिससे एक टृक चालक की मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है तीनों को ही जिला अस्पताल पहुंचाया गया है घटना रात दस से ग्यारह बजे के बीच महाराजपुर थाना के अमर ज्योति स्कूल के पास भोपाल घंसौर रोड में हुई है बताया जा रहा है कि एक ट्रक मंडला से धान लेकर जा रहा था और दूसरा आयसर कंपनी का टृक भोपाल से सब्जी लेकर रायपुर जा रहा था इन दोनों के बीच टक्कर हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आयसर चालक की मौत हो गई और परिचालक की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं दूसरे टृक के चालक और परिचालक की हालत गंभीर बनी हुई है घटना की जानकारी लगते ही महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया

सनकी युवक ने लगाई दुकानों में आग

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कृषि विभाग के एक अधिकारी के सनकी बेटे ने बाजार में जमकर तांडव मचाया, सनकी युवक ने जनपद कार्यालय के पास स्थित दुकानों में आग लगा दी, जिससे चार दुकानें जलकर खाक हो गई, घटना बुढार थाना की है। जानकारी के अनुसार बुढ़ार में कृषि विस्तारक अधिकारी के शराबी पुत्र शिवम सिंह पर आरोप लगा है कि उसने जनपद ऑफिस के पास स्थित दुकानों में आग लगा दी, जिससे बाजार में आफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आगजनी की घटना में चार दुकानें जल गईं। साथ ही अन्य दुकानों के सामान भी जले हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी शिवम ने दुकानदारों को दुकान में आग लगाने की धमकी भी दी थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिक मामले की जांच कर रही है।

मंडला में दो टृको की टक्कर एक की मौत तीन गंभीर , सनकी युवक ने लगाई दुकानों में आग

Leave a Comment

error: Content is protected !!