प्रेमी जोड़े को समझाना साधू को पड़ा भारी , युवती ने कर दी चप्पलों से पिटाई

मध्यप्रदेश में सोसल मीडिया में आय दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है ताजा वीडियो युवती व्दारा साधू की पिटाई का है वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा नदी के किनारे खड़े दिख रहे हैं फिर अचानक युवती चप्पल हाथ में रखकर साधू की तरफ दौड़ती है और मारने लगती है दरअसल पूरा मामला नर्मदापुरम का है यहां के कोरी घाट में घटना के वक्त मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया आरोप है कि प्रेमी जोड़ा नर्मदा किनारे अश्लील हरकत कर रहे थे साधु ने दोनों को समझाइस दी लेकिन जब नहीं माने तो फिर टोका जिसके बाद बहस होने लगीं इसी बीच युवती को इतना गुस्सा आया कि साधु की चप्पलों से पिटाई कर दी , मौक़े पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया अभी तक थाने में किसी भी पक्ष ने दर्ज नही कराई है कोई भी शिकायत

रास्ते को लेकर दो परिवार के बीच झगडे का वीडियो वायरल

जर जोरू और जमीन इसको लेकर कभी भी कुछ हो सकता है सतना जिले के अमरपाटन में भी यही हुआ यहां पर दो परिवार के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें महिलाओं के बीच झगड़ा हो रहा है दरअसल पूरा मामला अमरपाटन के जरमोहरा गांव का है यहां पर दो परिवार रास्ते को लेकर ऐसे भिड़े कि चार लोगों के सिर पर गंभीर चोट आ गई चारों ही महिलाएं हैं दोनों ही पक्ष ने शिकायत किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है

प्रेमी जोड़े को समझाना साधू को पड़ा भारी , युवती ने कर दी चप्पलों से पिटाई

दमोह एसपी की दरिया दिली

हटा से दमोह की ओर जा रहे दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बंजारी माता के पास सड़क हादसा देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल को अपनी में गाड़ी में ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया पूरा मामला हटा थाना क्षेत्र के बंजारी माता के पास का है यहां पर ऑटो और बाइक में भिड़ंत हो गई जिसके बाद ऑटो पेड़ से टकराकर फस गया वहीं बाइक चालक जो कि पथरिया निवासी बताया जा रहा है वह घटनास्थल से थोड़ी दूर पड़ा था जिस पर एसपी की नजर पड़ी घटना की सूचना हटा थाना पुलिस को देने के बाद दमोह एसपी अपने वाहन से पथरिया निवासी घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे

प्रेमी जोड़े को समझाना साधू को पड़ा भारी , युवती ने कर दी चप्पलों से पिटाई

मंडला जिले में अवैध रेत ले जाते ट्रेक्टर पलटा वीडियो वायरल

मंडला जिले का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें रेत लेकर जा रहा ट्रेक्टर अचानक पलट जाता है वीडियो में अवैध रूप से रेत ले जा रहे ट्रेक्टर के पलटने के एन पहले चालक कूद जाता है पूरा मामला मंडला जिले के बिछिया क्षेत्र के कोको रेत खदान का बताया जा रहा है यहां पर कई रेत खदान है जिनकी अभी भी कोई निलामी नहीं हुई है बेरोकटोक धड़ल्ले से रेत ले जाते वाहन दिख रहे हैं

Leave a Comment

error: Content is protected !!