मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम को लेकर हंगामा

मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला में कन्या विवाह कार्यक्रम इस समय विवादों में हैं बीते एक सप्ताह ंंए से अलग अलग जनपदों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है पहले जनपद पंचायत नारायणगंज में कार्ड को लेकर हंगामा हुआ अब जनपद पंचायत बीजाडांडी में सामग्री को लेकर जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई जनपद सदस्यों ने कन्या विवाह में वर वधु को देने वाली सामग्री कुर्सी और डायनिंग टेबल का विरोध किया है आरोप है कि सामग्री आइएसआइ मार्क वाले नहीं हैं आज जनपद पंचायत बीजाडांडी में कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा गया जिसमें 175 जोड़ों की शादी की गई कार्यक्रम के दौरान गौडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी हंगामा किया वहीं नारायणगंज जनपद पंचायत में आमंत्रण कार्ड विवाद ने जनपद सीईओ की जनपद पंचायत से छुट्टी कर दी है दरअसल कन्या विवाह कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में स्थानीय सांसद का नाम नहीं छपा था विवाद के कुछ दिनों बाद अचानक स्थानांतरण होने की यही वजह मानी जा रही है निवास एसडीएम को सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!