झोपड़ी में रह रहे बुजुर्ग दंपति की हत्या पुलिस जुटी जांच में

डिंडोरी जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है यहां पर झोपड़ी में बुजुर्ग दंपत्ति का खून से लथपथ शव मिला है सिर पर चोट लगने से संभवतः दोनों की मौत हुई है पूरा मामला डिण्डोरी कोतवाली क्षेत्र का है यहां के घानामार गांव में पति और पत्नी का शव झौपड़ी में मिला है आसपास के लोगों ने जैसे ही शवों को देखा तो तुंरत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई गांव में दोनों ही बुजुर्ग छगना धुर्वे उम्र 55 वर्ष शांति बाई उम्र 50 वर्ष एक झोपड़ी में बीते तीन वर्षों से रहते थे झाड़ू बनाकर बेच कर अपना घर चलाया करते थेये मजदूरी के पहले दूसरे जगह भी गए थे बताया जा रहा है एक बेटा है जो महाराष्ट्र में काम करता है आज दोपहर में लोगों ने खून से लथपथ शवों को देखा कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति के सिर पर चोट है प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है दोनों के शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है ज़हां पर पोस्टमार्टम कराया गया और शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है दोनों ही जब झौपड़ी में रहते हैं तो दोनों की हत्या करने का मकसद किसी के भी समझ नहीं आ रहा है पुलिस ने भी झौपड़ी और आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन तलाशी में कोई हथियार ,लाठी भी नहीं मिला है दोनों के सिर से अत्यधिक खून निकलने से मौत हुई है

Leave a Comment

error: Content is protected !!