मुगलकालीन सिक्के मिले, बड़ी तादाद में लोग लगे ढूंढने

मध्यप्रदेश के एक जिले में किसान के खेत में सैंकड़ों साल पुराने सिक्के मिल रहे हैं सिक्के मिलने की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते गांव के लोग सिक्के की चाह में किसान के खेत में खुदाई करने में जुट गए हैं

पूरा मामला दमोह जिले का है यहां के हटा तहसील अंतर्गत आने वाले गांव मादो में किसान सुदामा सिंह लोधी का खेत हैं सड़क निर्माण कार्य हेतु खेत और आसपास खुदाई करवाई जा रही थी तभी कुछ लोगों को सिक्के दिखे सिक्के को साफ कर देखा गया तो सिक्के में उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था जानकारी के अनुसार मडियादो से चंदेना मार्ग का निर्माण चल रहा है जिसके लिए खेत से मिट्टी निकाली जा रही है सिक्के मिलने के बाद चारों तरफ खबर फैल गई

जिससे बड़ी तादाद में लोग वहां पहुंच रहे हैं बहुत सारे लोगों को सिक्के मिलने के बाद इनकी कीमतो का आंकलन अलग अलग तरह से लगाया जा रहा है कयास लगाया जा रहा कि सिक्के मुगुल काल के बताए जा रहे हैं पुरातत्व विभाग ही बता पाएगा कि आख़िर ये सिक्के कितने पुराने हैं और किस मुगल बादशाह के दौर के सिक्के है हालांकि इतिहासकार बताते हैं कि मुगल काल में मुख्य रूप से तीन प्रकार के धातु के सिक्के प्रचलन में थे सोने की मुहर चांदी का रूपया एवं तांबा के दाम प्रचलन में थे खेत में मुहर , रूपया या दाम मिल रहे हैं इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं लगी है

Leave a Comment

error: Content is protected !!