एक माह बाद भी नहीं शुरू हुआ बबैहा पुल पर काम आगे भी निवास होकर गुजरेंगे भारी वाहन

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे में पड़ने वाले बबैहा पुल क्षतीग्रस्त होने की खबर के बाद मंडला कलेक्टर व्दारा भारी वाहनों पर इस पुल से निकलने पर प्रतिबंध लगाने के 28 दिनों के बाद भी पुल में मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया है जिसके बाद एक फिर भारी वाहनों और यात्री बसों के आवागमन पर प्रतिबंध बढ़ाए जाने की खबर है जिला प्रशासन व्दारा परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर प्रतिबंध की अनुमति मांगी गई है सोलह जनवरी को जिला प्रशासन ने बबैहा पुल पर भारी वाहनों में प्रतिबंध लगाया गया था ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके तीस दिन पूरे होने वाले हैं और अभी तक एमपीआरडीसी ने पुल पर मरम्मत का काम के लिए कंपनी भी तय नहीं कर पाई है जिसके कारण पुल पर मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो पाया है अब आगे एक माह या ज्यादा समय तक भारी वाहनों को मंडला निवास मार्ग से जबलपुर की ओर जाना पड़ेगा हालांकि एमपीआरडीसी के प्रोजेक्ट मेनेजर राजेन्द्र चंदैल का कहना है कि पुल को स्पेसिफिक वर्क में शामिल किया गया है पुल की स्थिति का आंकलन कर स्टीमेट बनाया जाएगा उसके बाद वर्क आर्डर जारी किया जाएगा जल्दी ही निर्माण एजेंसी की तलाश कर मरम्मत काम शुरू किया जाएगा पुल पर मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया नहीं कराई जा रही है वहीं बड़े वाहनों के लिए निवास और बरेला के बीच पड़ने वाले सकरी घाट काल बन गया है ये दो से तीन किलोमीटर की घाटी में आय दिन दुर्घटना घटित हो रही है जिससे घंटों जाम लगना अब आम बात हो गई है खबर लिखे जाने के तकरीबन दो घंटे पहले ही जाम खुलवाया गया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!