खम्हरिया फेक्ट्री में टी 90 टैंक की टेस्टिंग में हादसा

जबलपुर खमरिया में स्थित आयुध निर्माणी फेक्ट्री में की 90 टैंक से फायर मिस होने के कारण एक कर्मचारी घायल हो गया है बताया जा रहा है कि की 90 टैंक की टेस्टिंग की जा रही थी टैंक से गोला फायरिंग के दौरान राउंड रिवर्स हो गया जिससे गोला पेड़ से टकरा कर वापिस हुआ और दिवारी को तोड़ते हुए कर्मचारी के पैर में जा गिरा जिससे घटना हुई है टी90 टैंक से जिस बम को फायर किया गया था वह 20 से 22 किलो के आसपास का होता है घटना के बाद आनन फानन में कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया है ज़हां इलाज जारी है वहीं लान्ग प्रूफ रेंज के कमांडेंट ने जांच कमेटी बैठा दी है

जानकारी के मुताबिक आयुध निर्माणी खमरिया से लगे लान्ग प्रूफ रेंज में टेंट 90 की टेस्टिंग की जा रही थी इसी दौरान 125 एमएम का का गोला फायर किया गया लेकिन वह मिस हो गया और दो सौ मीटर रिवर्स हुआ और टारगेट बना रहे कर्मचारी श्याम लाल के पैरों में गिरा घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया तुरंत सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए

खम्हरिया फेक्ट्री में टी 90 टैंक की टेस्टिंग में हादसा

Leave a Comment

error: Content is protected !!