तीस लाख की दो क्विंटल अफीम बरामद पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

मध्यप्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है अब पुलिस ने अवैध अफीम की खेती करने वाले को धरदबोचा है शाजापुर जिले में पुलिस ने तीन हजार से अधिक पौधे बरामद किया है बताया जा रहा है कि जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के गाली गांव में रियासत खान नामक का व्यक्ति अपने खेत में अवैध तरीके से अफीम की खेती कर रहा था मुखबिर व्दारा पुलिस को सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर 3564 पौधों में तीस लाख कीमत के दो क्विंटल पच्चीस किलो उत्पादित अफीम को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम छापा मारी थी ज़हां पर अवैध तरीके से अफीम की खेती की जा रही थी आरोपी को गिरफ़्तर कर लिया गया है

दमोह के हटा में चोरी की मोटरसाइकिल जप्त

दमोह जिले के हटा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है यहां पर पुलिस ने चार चोरी हुई मोटरसाइकिल को जप्त किया है हटा एसडीओपी ने बताया कि मोटरसाइकिल सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है जो कई थाना क्षेत्रों में चोरी के वारदात को अंजाम देते हैं इन लोगों की तलाश की जा रही थी चारों मोटरसाइकिल की कीमत दो लाख से अधिक है पुलिस तीनों ही आरोपीयों से पूछताछ कर रही है कि और कहा कहां चोरी की वारदातें किए हैं

तीस लाख की दो क्विंटल अफीम बरामद पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Leave a Comment

error: Content is protected !!