आसमान में अजीब आकृति देख भौंचक्का हुए लोग एलियन,आसमानी रेल कहा

आज शाम सात बजे के आसपास आसमान में अजीब आकृति देख लोग भौंचक्के हो गए दरअसल आसमान में एक लंबी चमकीली आकृति गुजरती नजर आ रही थी जिस पर लोगों की नजर पड़ गई लोग तुरंत इस नजारे को मोबाइल केमरे में रिकार्ड करने लगे जानकारी लगी है कि प्रदेश के अलग अलग जिलों से इस आकृति के वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहे हैं मंडला डिंडोरी शहडोल बैतूल छिंदवाड़ा जैसे कई जिलों से वीडियो वायरल हुए हैं इन सब में मजेदार बात यह हुई है कि पत्रकारों के मोबाइल भी घना रहे हैं लोग उत्सुकता में पत्रकारों से जानकारी ले रहे हैं अलग अलग वीडियो में लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है कोई आसमानी रेल का नाम दे दिया तो किसी ने एलियन धरती पर आ रहे हैं कि प्रतिक्रिया तो कुछ उल्कापिंड बता रहे हैं हालांकि यह एक खगोलीय घटना है यह एक धूमकेतु है जो करोड़ों वर्ष की यात्रा कर एक बार फिर पृथ्वी के सौर मंडल से गुजरा है जो पिछली बार कब पृथ्वी के पास से कब गुजरा था इसे लेकर वैज्ञानिक अलग अलग बयान दे रहे हैं

Leave a Comment

error: Content is protected !!