जिला खाद्य अधिकारी को पेड़ा वितरण न करना पड़ा मंहगा

गुरुवार को पूरे देश में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया है गणतंत्र दिवस समारोह तैयारी को लेकर जिला स्तर में अधिकारी दिशानिर्देश देते हैं अब गणतंत्र दिवस निकल जाने के बाद निर्देशों को नहीं मानने के मामले सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक निर्देश का पालन नहीं करना एक दूसरे अधिकारी को भारी पड़ गया है मामला गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों को मीठा बांटने से जुड़ा है पूरा मामला मध्यप्रदेश के सतना का है यहां पर गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को बैठक में मीठा बंटवाने का निर्देश दिया था लेकिन मीठा नहीं बंटा तो अब कलेक्टर एक्शन मोड़ में आ गए हैं उन्होंने खाद्य अधिकारी को निलंबित करने का प्रस्ताव आयुक्त रीवा को भेजा है जानकारी के अनुसार सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पहले पत्र के जरिए और बाद में बैठक में जिला खाद्य अधिकारी केके सिंह को आदेश दिया था कि गणतंत्र दिवस समारोह में शासकीय विद्यालयों के बच्चों को सहकारी दुग्ध मर्यादित जबलपुर से सांची पेड़ा लेकर वितरित किया जाए लेकिन गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण होने तक खाद्य विभाग व्दारा पेड़ा वितरण नहीं किया जिसको लेकर केके सिंह खाद्रय अधिकारी पर गणतंत्र दिवस समारोह को गंभीरता से नहीं लेने और पदीय दायित्वों के निर्वाहन के विपरित आचरण माना गया है कलेक्टर ने आयुक्त को भेजें निलंबन प्रस्ताव मे अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा है

जिला खाद्य अधिकारी को पेड़ा वितरण न करना पड़ा मंहगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!