अठ्ठारह लाख से भरा बैग गायब,एशिया के दूसरे नंबर के मिर्ची मंडी का मामला

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां पर स्थित एशिया के दूसरे नंबर के सबसे बड़ी मंडी से चोरों ने अठ्ठारह लाख रुपए से भरा बैग पलक झपकते ही गायब कर दिया है जिसके बाद मंडी प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं कि आखिर सुरक्षा के इतने लचर इंतजाम इतनी बड़ी मंडी में केसे थे यहां पर मौजूद काउंटर के पास कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं थे पूरा मामला खरगोन से 50 किमी दूर बेड़ियां मिर्च मंडी का है ये मंडी एशिया की दूसरे नंबर की बड़ी मंडी का तमगा रखती है जानकारी के अनुसार मंडी में स्थित झुग्गी के अंदर बने काउंटर पर व्यापारी रवि वर्मा ने पैसों से भरा बैग रखा था और अंदर उनके रिश्तेदार मौजूद थे, बताया जा रहा है कि रिस्तेदारो किसी काम से कुछ मिनट के लिए काउंटर के पास से बाहर निकलें थे उसके बाद बैग गायब हो गया, घटना की जानकारी लगते ही खरगोन एसपी और नजदीकी थाना प्रभारी पहुंच कर जांच शुरू कर दिए हैं

अठ्ठारह लाख से भरा बैग गायब,एशिया के दूसरे नंबर के मिर्ची मंडी का मामला

Leave a Comment

error: Content is protected !!