भौकाल न्यूज खबर का असर , नगर परिषद में स्कूल समय में भारी वाहनों के प्रवेश में निषेद

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क एनएच 12 ए जिसमें मंडला और जबलपुर के बीच बबैहा पुल जर्जर होने के बाद भारी वाहनों के लिए मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया था जिसके बाद निवास से भारी वाहन बड़ी संख्या में गुजरने लगे थे इसको लेकर भौकाल न्यूज मध्यप्रदेश ने एक विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन सबसे पहले प्रसारित की थी कि मुख्य मार्ग के किनारे स्कूल मौजूद हैं इसी मुख्यमार्ग से छात्रावास में रहने वाले बच्चे पैदल स्कूल जाते हैं बहुत से बच्चे साइकिल का इस्तेमाल कर स्कूल जाते हैं जिसमें स्थानीय लोगों की मांग भी प्रसारित की गई थी इसको लेकर बड़ा असर हुआ है अब प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और स्कूल के समय में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है अगर कोई भी वाहन नो एंट्री समय में नगर में प्रवेश करते हैं तो जुर्माना देना होगा जानकारी के अनुसार निवास एसडीएम ने आदेश जारी किया है कि स्कूल लगने और छुट्टी होने के एक घंटे पहले से नगर के अंदर भारी वाहनों को दाखिल न होने दिया जाए नगर परिषद निवास से होकर निवास जबलपुर मार्ग और निवास मंडला मार्ग के बाहरी छोर में जांच नाका बनाया जाए जिससे पुलिस यातायात को नियंत्रित कर सके और स्कूल समय में भारी वाहनों को नगर के बाहर ही रोक दिया जाए आज निवास पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया है और शाम को स्कूल छुट्टी के समय में भारी वाहनों को नगर में प्रवेश करने से रोक दिया

भौकाल न्यूज खबर का असर , नगर परिषद में स्कूल समय में भारी वाहनों के प्रवेश में निषेद

Leave a Comment

error: Content is protected !!