जब विधायक बैचने लगे सब्जी

विधानसभा के एक गांव की साप्ताहिक बाज़ार में सब्ज़ी बेचते नज़र आये कांग्रेस विधायक, तस्वीरें मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले की हैं.जहां कांग्रेस विधायक अर्जुन काकोड़िया बाक़ायदा ज़मीन पर बैठे और तराज़ू से तौलकर मिर्ची-टमाटर बेचे. इतना ही नहीं उनके सब्जी बेचने व तौलने का तरीका एक मंजे हुए व्यापारी की तरह ही थदरअसल विधायक काकोड़िया अपने बरघाट विधानसभा के नांदी गांव पहुँचे थे.जहां उन्होंने गांव के साप्ताहिक बाज़ार का उद्घाटन किया और घूमकर नए बाज़ार का जायज़ा लिया इसी दौरान वो एक सब्ज़ी की दुकान पर गए और सब्ज़ी बेच रही महिला के साथ ज़मीन पर ही बैठ गए.इसके बाद विधायक ने तराज़ू से तौलकर मिर्ची और टमाटर बेचना शुरू कर दिया।जहां देखते ही देखते खरीदारों की भीड़ उमड़ पडी विधायक को सब्जी बचते देख ग्राहकों के भी होश उड़ गए उन्हें भी समझ नहीं आया की आखिर विधायक महोदय कर क्या रहे है.कहते हैं राजनीति जो न कराए थे वहीं हुआ है जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जाएंगे वैसे वैसे ये मानिए जनता के नजदीक पहुंचते जाएंगे

Leave a Comment

error: Content is protected !!