कट्टा दिखाकर कर बस में रंगदारी वशूलता युवक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के दमोह में कट्टे के दम पर बस में रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है यहां पर एक युवक बस में चढ़कर पहले बस के कन्डेक्टर को कट्टा दिखाकर पैसे छीनने की कोशिश की और बाद में बस मालिक को भी निशाना बनाया जानकारी के अनुसार नोगरेया ट्रेवल्स की बस क्रमांक cg15 – A – 8300 बागेश्वर धाम खजुराहो से हटा जा रही थी बस जैसे ही मड़ियादो थाना क्षेत्र के पोंडी गांव के पास पंहुची वंहा इस यात्री बस को रोककर एक युवक बस में चढ़ा और अचानक देशी कट्टा लहराते हुए कंडक्टर राकेश यादव से मारपीट कर रुपये की मांग करने लगा बाद में बस मालिक सचिन नोगरैया को भी निशाना बनाया घटना के दौरान बस में बैठे यात्रियों ने सजगता दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर बस को थाना ले जाया गया जंहा आरोपी अमित कुमार के कब्जे से 2 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पूरे मामले में बृजेश पांडेय थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक शराब के नशे में बस में हथियार के दम पर पैसा छीन रहा है आरोपी को पकड़ लिया गया है वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

Leave a Comment

error: Content is protected !!