एमपी सीजी में चलने वाले भारी वाहनों का रोड परिवर्तन

मध्यप्रदेश में जबलपुर से रायपुर बिलासपुर को जोड़ने वाले NH-12 मार्ग को तीस दिवस के लिए परिवर्तित किया गया है दरअसल मंडला जिले के बबैहा ग्राम के पास बने बड़े पुल के जर्जर होने के बाद से इस पुल से भारी वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आदेश जारी कर पुल के मरम्मत, सुधार, सुदृढ़ीकरण का कार्य संभावित होने के कारण 30 दिवस के लिए बबैहा पुल से 2 पहिया, 3 पहिया, 4 पहिया (कार, जीप, ट्रेक्टर एवं पिकअप) को छोड़कर मध्यम मालयान, भारी मालयान एवं बसों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है जिसके बाद भारी वाहनों के यातायात को फूलसागर से निवास होते हुए बरेला तक कर दिया गया है

कलेक्टर द्वारा मध्यम मालयान एवं भारी मालयानों के लिए मंडला-फूलसागर-बबलिया-निवास-बरेला मार्ग का उपयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार बसों के लिए मंडला – फूलसागर – बबलिया – नारायणगंज – बीजाडांडी – बरेला मार्ग का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि मार्ग परिवर्तन की जानकारी के लिए जरूरी फ्लेक्स, बैनर, साइनबोर्ड आदि लगाएं। इसी प्रकार बेरीकेटिंग एवं रेडियम पट्टी जैसे सुरक्षात्मक इंतजाम करें निवास मंडला रोड और निवास बरेला मार्ग में अचानक यातायात बढ़ गया है जिससे यहां पर दो पहिया वाहन चलाने वाले और पैदल चलने वालों पर खतरा बढ़ गया है उसका सबसे बड़ा कारण है कि इस क्षेत्र के लोगों को इस तरह के भारी यातायात की आदत नहीं है निवास में भी बेतरतीब तरीके से गाड़ी चलाने और गाड़ी सड़क में खड़े करने की आदत भी खतरा बना हुआ है बीते दो दिनों में इस रोड में सात दुर्घटना हुई है हालांकि कि किसी भी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं है

शुक्रवार को निवास में भारी वाहन प्रतिबंधित
बैठक में निवास नगर में शुक्रवार के बाजार के दिन भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निवास नगर की सीमा पर प्रत्येक शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। बैठक में नैनपुर नगरीय क्षेत्रों में स्कूलों के प्रारंभ होने एवं छूटने के समय भारी वाहनों की नो एंट्री पर चर्चा हुई वहीं निवास के कालोनी में रहने वाले आशीष परौहा का कहना है कि तीस दिनों तक इस रोड में भारी यातायात रहेगा ऐसे में साइकिल में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए सबसे बड़ा खतरा बना रहेगा मुख्य मार्ग से ही छात्रावास में रहने वाले बच्चे पैदल सड़क से होकर स्कुल जाते हैं जरूरत है कि बस स्टैंड से लेकर कालोनी तक चार से पांच अस्थाई ब्रेकर बनाया जाए या फिर स्कूल समय में भारी वाहनों में रोक लगा दी जाए

एमपी सीजी में चलने वाले भारी वाहनों का रोड परिवर्तन

Leave a Comment

error: Content is protected !!