कहीं अवैध शराब पकड़ी गई तो कहीं चोरों की अजीबोगरीब चोरी

सतना के मैहर में शराब का जखीरा पकड़ा गया है मुखबिर की सूचना पर सिंधी कालोनी में यह जखीरा पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि तकरीबन पच्चास से साठ लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है जैसे ही आबकारी विभाग ने ने घर पर दबिश दी घर में मौजूद दो लोग मौके से फरार हो गए हैं रीवा मैहर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि पच्चास से साठ लीटर अवैध शराब को पकड़ा गया है फरार दो आरोपीयों के ऊपर आबकारी अधिनियम की 34/2 लगाई गई ह

निगरानी के लिए लगी एलसीडी स्क्रीन ले गए चोर

खरगोन जिले के बड़वाह में चोरों ने सीसीटीवी के लिए लगी एलसीडी स्क्रीन को ही गायब कर दिया दरअसल चोर यंहा मंदिर की दान पेटी और कीमती वस्तुएं ढूंढ रहे थे लेकिन न तो दान पेटी मिली और न कीमती वस्तुएं मिली तो चोर ने यहां लगी स्क्रीन पर ही हाथ साफ कर दिया वारदात को अंजाम देने से पहले वाकायदा चेहरे को ढंक कर आया था ताकि उसे पहचाना न जा सके बड़वाह में मौजूद आनेंदश्वर मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे की सहायता लेने के बाद पुलिस चोर की तलाश में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ खरगोन शहर में चोरों ने एक घर में जब ज्यादा कुछ नहीं मिला तो गैस सिलेंडर ही ले उड़े घनी आबादी वाले मुल्लानवाडी में एक कच्चे मकान को निशाना बनाया गया जानकारी के अनुसार यहां रहने वाला परिवार शादी में गया था तब चोरों ने गैस सिलेंडर की चोरी की पुलिस ने मामला कायम कर लिया है

कहीं अवैध शराब पकड़ी गई तो कहीं चोरों की अजीबोगरीब चोरी

Leave a Comment

error: Content is protected !!