अधूरी पड़ी नहर के गड्ढे बने मौत के गड्ढे मिला एक शव

गौर बांध की अधूरी पड़ी नहर के गड्ढे मौत के गड्ढे साबित हो रहे हैं यहां पर एक शव तैरता मिला है जिससे लापरवाही के कई सवाल उठ खड़े हुए हैं दरअसल मामला मंडला जिले के निवास नगर परिषद के वार्ड क्रमांक चार में सुबह अपने खेत को देखने बबलू धुर्वे आया था घूमते घूमते उसकी नजर पास में खुदी नहर में पड़ी ज़हां एक शव को पानी में उतराता दिखा

जो देवलाल धुर्वे का था जिसके बाद तुरंत परिवार और आसपास के लोगों को सूचना दी गई और पुलिस को बुलाया गया बताया जा रहा है कि आसपास ही पूरे परिवार के खेत हैं जो यहां मवेशियों को देखने आते थे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाल लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिवार ने और आसपास के लोग पैर फिसलने की वजह से युवक की मौत बता रहे हैं

हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी यहां के पूर्व पार्षद का कहना है कि जैसा कि लोग कह रहे हैं कि अधूरी नहर में पैर फिसलने से गिरकर मौत हुई है ये बड़ी लापरवाही है बीते सात साल से अधिक वर्षों से निर्माणधीन गौर बांध और उसकी नहरें अधूरी पड़ी है बांध के नहर निर्माण के लिए खेतों के बीच में जगह जगह बीस से तीस फिट लंबी और आठ से दस फिट गढ्ढे छोड़कर काम बंद कर दिया गया है जिसमें आज एक युवक की जान चली गई है पूरे मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि गढ्ढे के पास रस्सी बाल्टी मिली है प्रथमदृष्टया तो गढ्ढे में फिसलकर गिरना ही मौत की वजह लग रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से और बातें सामने आ जाएगी

अधूरी पड़ी नहर के गड्ढे बने मौत के गड्ढे मिला एक शव

Leave a Comment

error: Content is protected !!