अतिक्रमण नोटिस मिलने से आया अटेक , परिजनों का आरोप

दमोह हटा के गौरीशंकर वार्ड में शुक्रवार सुबह 70 वर्षीय बुजुर्ग घासीराम अहिरवार की हार्टअटैक के चलते मौत हो गई ,परिजनों ने मौत की वजह प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बेदखली नोटिस को बताया है। परिजनों का आरोप है प्रशासन द्वारा बेदखली कार्यवाही के लिए नोटिस कार्यवाई करते हुए 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया है जिस की चिंता में घासीराम अहिरवार का हार्ड अटैक से निधन हो गया है

गौरतलब है कि गौरीशंकर वार्ड आयोध्या बस्ती में प्रशासन द्वारा चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिए बेदखली नोटिस आदि कार्रवाई की जा रही है जिसके विरोध में गौरी शंकर वार्ड के सैकड़ों निवासी कई बार विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दे चुके हैं मृतक के परिजन जगदीश अहिरवार ने बताया कि जब से प्रशासन से अतिक्रमण को लेकर नोटिस मिल रहा था तब से टेंशन थी कि घर गिर जाएगा जब तीसरा नोटिस मिला तो तबीयत और खराब हो गई उसके बाद मौत हो गई

वहीं जबलपुर के सिहोरा में एक 25 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई बताया जा रहा है कि मृतक युवक शिवम् सिंह ठाकुर को उसके घर के कुछ दूरी पर खड़ा तब उस पर हमला किया गया मृतक के शरीर के गले और पेट में पांच से छः वार किए गए थे जिसके बाद युवक की मौत हो गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है जबकि इंदौर के रघुवंशी कालोनी के पास पंजाब नेशनल बैंक के ATM से रूपये निकाल रहे एक युवक को चाकू दिखाकर लूटने की कोशिश करते युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!