बसनिया बांध में होने वाले विस्थापितों की पहले हो व्यवस्था फिर हो निर्माण: जीजीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

मंडला जिले के बासनिया बांध को लेकर गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी का रूख नरम पड़ता दिख रहा है जिससे एक बार फिर आस जगी है कि आने वाले समय में इस बांध का काम शुरू हो जाए दरअसल गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और सही मुआवजा मिलता है तो हमें कोई आपत्ती नही है

मप्र विधानसभा के चुनाव से पहले गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी इस बार उन स्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर रही है ज़हां पर उनका वोट न के बराबर था हाल में हुए पंचायत चुनाव में जिस तरह से पार्टी के प्रत्याशी जिला पंचायत में जीत कर पहुंचे हैं उससे पार्टी को बूस्टर डोज मिल गया है अब पार्टी लगातार कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ता बढ़ा रही है
जिले के निवास विधानसभा के नगर परिषद निवास में गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी ने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया यह कार्यक्रम खास इसलिए है क्योंकि पूरे विधानसभा में निवास ब्लाक भाजपा का गढ़ माना जाता है वहां पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम का आयोजन दीर्घ कालीन राजनीति जरूर है कार्यक्रम के बाद टुलेश्वर मरकाम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बसनिया बांध से विस्थापित होने वाले लोगों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य सहित रोजगार की व्यवस्थाएं कर दी जाए तब बांध बने तो अच्छा होगा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम पार्टी का हित देखकर ही किसी अन्य पार्टी से समझौता करेंगे

बसनिया बांध में होने वाले विस्थापितों की पहले हो व्यवस्था फिर हो निर्माण: जीजीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Comment

error: Content is protected !!