ठंड ने मचाया तांडव तीन की मौत

मध्यप्रदेश मे इन दिनों कड़ाके कि ठंड ने यमराज का रूप धारण कर लिया हैं.बीते दो दिनों से पड़ती कड़ाके कि ठंड ने कई जाने ले ली है जबलपुर इंदौर सहित छतरपुर में ठंड से मौत के मामले सामने आए हैं अचानक से बदलते मौसम के साथ पड़ी जोरदार ठंड ने जबलपुर में छः माह की मासूम की जान ले ली तो इंदौर और छतरपुर में घर के बाहर सो रहे लोग ठंड की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए हैं

जानकारी के अनुसार जबलपुर रेलवे स्टेशन में मां के साथ छः माह की बच्ची सोई थी गर्म कपड़ों की कमी के चलते मां से जितना बना वो व्यवस्था कर बुलाई थी सुबह जब मां ने उठाया तो बच्ची मृत अवस्था में मिली फुटपाथ में रहकर जीवन यापन करने वाली महिला दिव्यांग बताई जा रही है वहीं इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के दुबे के बगीचे में पिछले 4 वर्षों से रमाकांत नामक युवक पेंटर का काम करता था और इसी कॉलोनी में वह लोगों के घरों के बाहर ही सोता था ठंड अधिक पढ़ने से उसकी  मौत हो गई तीसरा मामला छतरपुर का है यहां भी एक युवक की ठंड की वजह से जान चली गई , सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में रहने वाला मृतक रात में सड़क किनारे पड़ा था , पुलिस को सूचना लगी तो पुलिस ने शव को उठाकर अस्पताल भेजा है, मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी मौत ठंड की वजह से हुई है ,

ठंड ने मचाया तांडव तीन की मौत
इंदौर में मृत युवक

Leave a Comment

error: Content is protected !!