अजब गजब मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 75 वर्षीय वृद्ध की शादी

मध्यप्रदेश में अजब गजब शादी हुई है शादी में दुल्हे राजा 75 वर्षीय वृद्ध थे और उनकी बनने वाली अहिल्या 65 वर्ष की शादी में घर के लोगों के अलावा पूरा शासकीय अमला जिनके देखरेख में मंडप के नीचे बाम्हण देवता के मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न हुआ

जी हां यह सच है दरअसल मामला सतना जिला का है यहां के रामनगर तहसील मुख्यालय में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें 135 जोड़े मौजूद थे और उन्हें आशीर्वाद देने मंत्री रामखिलावन पटेल भी पहुंचे थे। पूरे पंडाल में मौजूद लोगों की नजर एक खास जोड़े भगवानदीन सिंह उम्र 75 वर्ष जो दिव्यांग है और उनकी होनी वाली पत्नी मोहनिया उम्र 65 वर्ष पर टिकीं थी भगवानदीन की पत्नी का दस वर्ष पहले स्वर्णवास हो चुका है और मोहानिया की शादी अभी तक हुई नहीं थी

दोनों के बीच जीजा साली का रिस्ता पहले से था पहले से ही दोनों ही एक दूसरे के सुख दुःख के साथी थे दिनभर एक साथ उठते बैठते लिहाजा करीबी लोगों ने दोनों का विवाह कराने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह को उचित समझा और वहां पर सात वचनों के साथ दोनों को सात जन्मों के बंधन में बांध दिया यूं तो हर विवाह में नव दंपती को बुजुर्ग आशीर्वाद देते हैं मगर यहां पर दोनों ही बुजुर्ग जोड़े को आशीर्वाद देने वाले जवान लोग थे है न अजब गजब विवाह

This website uses cookies.