एक व्यक्ति को गोली मारकर 22 लाख की लूट

मध्यप्रदेश के सतना में एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है यहां पर बैंक में पैसे जमा करने जा रहे व्यक्ति को गोली मारकर उससे 22 लाख की बड़ी रकम लूट कर आरोपी फरार हो गए गोली लगने के बाद घटना स्थल में ही व्यक्ति की मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार सेटृल बैंक के सामने घटना घटी है बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है वह सतना में मौजूद शराब कारोबारी भाटिया ग्रुप का कर्मचारी संजय सिंह था जो कैश वैन में राशी बैंक में जमा कराने गया था सैटृल बैंक के पास मोटरसाइकिल से अज्ञात हमलावर आए और वैध में बैठे लोगो पर फायरिंग कर दी एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई है घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है जांच जारी है

आग से बोलेरो हुई खाक

वही सतना में एक बोलेरो कार में आग लग गई जिससे देखते ही देखते कार खाक हो गई बोलेरो कार अतुल दाहिया के नाम पर है जानकारी के अनुसार उचेहरा क्षेत्र में सरपट दौड़ रही बोलेरो कार में अचानक आग लगी थी आग को देखते ही कार चालक जैसे तैसे कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाया कार उचेहरा और श्याम नगर के बीच बन रही नहर का काम करने वाली कंपनी के पास किराए पर चल रही है कार के मालिक का कहना है कि रात को अलग अलग साइडों में खाना पहुंचाने के बाद जब कार चालक लौट रहा था तब अचानक कार की बोनट के अंदर से तेज आवाज आई और धुआं निकलने लगा धुंआ देखकर चालक ने कार रोक कर देखने की कोशिश किया तभी आग की लपटे दिखी कार चालक और सहयोग कार से दूर हो गए

Leave a Comment

error: Content is protected !!