कान्हा वफर जोन में बाघ के हमले से 2 लोग घायल

मंडला के कान्हा नेशनल पार्क के वफर जोन में बाघ के हमले से दो लोग घायल हो गए हैं जानकारी लगते ही दोनों घायलों को कान्हा टाइगर रिजर्व की एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट भेजा गया है ज़हां दोनों का इलाज जारी है। हाथी दलों से सघन गस्ती कराई जा रही है।

पूरा मामला गढ़ी बफर जोन कान्हा टाईगर रिजर्व के बीट गढ़ी के डेयरीफार्म के समीप स्थित काशमीरी नाला का है रविवार दोपहर को डेयरी के समीपी नाला में डेयरी में काम करने वाले दो लोग हरेसिंह पिता गुहरासिंह मेरावी उम्र 60 वर्ष एवं सुरपसिंह पिता ज्ञानसिंह कुशरे उम्र 59 वर्ष नुनकाटोला गए थे तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया दोनों घायल के बाद लोगों से चिल्लाकर मदद मांगे लोगों की आवाज सुनकर बाघ भाग गया।

नजदीकी डेयरी फार्म में कार्य करने वाले लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया और उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया डाॅक्टर द्वारा दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है।

बाघ के हमले के बाद गस्ती दल सक्रिय

बाघ के हमले के बाद कान्हा नेशनल पार्क का प्रबंधन सक्रिय हो गया है क्षेत्रीय संचालक एवं उपसंचालक द्वारा घटना क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है साथ ही हाथी दल एवं स्टाॅफ से संघन गश्ती कराई जा रही है। आस-पास के गांवों में मुनादी करा कर के ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।

also read

साइबर ठगों से बचने के तरीके

आइएस और विधायक

This website uses cookies.