कार से ढाई लाख रुपए किए पार , सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यंहा पर खड़ी कार की कांच तोड़कर लाखों रुपए से साफ कर दिया गया है मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर से सामने आया है।कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर खड़ी कार से कांच तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।दरअसल कार मालिक खनिज विभाग के सामने कार खड़ी करके कहीं और चले गए थे तभी खड़ी कार की कांच तोड़कर डैशबोर्ड की डिक्की में रखें ढाई लाख रुपए अज्ञात चोर उड़ा ले गए।पीड़ित ने इस मामले में थाने पहुंचकर शिकायत की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पीछा करते दो बाइक सवार देखे हैं सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में एक कार में सवार होकर 5 लोग रजिस्ट्री के कार्य से पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने कार की कांच तोड़कर ढाई लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और जल्दी चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

कार से ढाई लाख रुपए किए पार , सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Leave a Comment

error: Content is protected !!