हाड़ गलाती ठंड में भी धरने में बैठी रही महिलाएं

हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय में डटे रसोइए

जब लोग घरों में ठंड से बचने रजाई का सहारा ले रहे थे तब हाड़ को जमाने वाली इस ठंड में हजारों की संख्या पहुंचे रसोइए धरना स्थल में बैठे रहे है बीती रात को पंद्रह से बारह डिग्री के आसपास तक पारा गिरा था ऐसे में इन लोगो ने अपना होंसला नहीं छोड़ा है रसोईयों के धरने में बडी तादाद में महिलाएं पहुंची है ठंड से बचने के लिए महज घर से लाए कुछ गर्म कपडे ही सहारा बने रहे दरअसल जिले भर के रसोईये तीन सूत्रीय मांग को लेकर दो दिन से जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे है आज तीसरे दिन शाम को प्रदर्शनकारी महिलाएं ज्ञापन सौंपेगी जानकारी लगी है कि किसी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधी ने धरने में बैठै इन लोगों की सुध तक नही ली है
दूसरे तरफ प्रदर्शन के चलते स्कूलों और आंगनवाडियों के भोजन व्यवस्था चरमरा गई है ज्ञात हो कि ये रसोइये केंद्रीय मंत्री के पैत्रिक गांव में पहले भी प्रदर्शन कर अपनी मांग रख चुके है तब मंच से बडे बडे वादे जरूर किए गए थे कहते हैं वादा किया ही जाता है भूलने के लिए

Leave a Comment

error: Content is protected !!