मोदी को मारने को तत्पर रहें

काग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का बयान वीडियो वायरल

पन्ना /मोदी को मारने को तत्पर रहें पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के विवादित बयान ने प्रदेश की राजनीति में बवाल खडा कर दिया है पूर्व मंत्री का एक वीडिओ सोसल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें वो संविधान खतरे में है धर्म जातिय पर बंटवारा हो रहा है मोदी की हत्या करने को तत्पर रहने की अपील करते दिख रहे है पूरे मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि ये विव्देष की पराकाष्ठा है काग्रेस के भाव यही है भारत जोडो यात्रा एक ढोग है काग्रेस मोदी से मुकाबला नही कर पा रही है इसलिए उन्हें हत्या की बात कर रही है ऐसी चीजों को बर्दास्त नही किया जाऐगा एफ आइआर की जा रही है कानून अपना काम करेगा
मामला पन्ना के पवई का बताया जा रहा है ज़हां पर संगठन की बैठक में उन्होंने बयान दिया था विवाद खड़ा होने के बाद पूर्व मंत्री का सफाई देते बयान आया है कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है मेरे कहने का मतलब था कि राजनीति तरीके से उन्हे परास्त करके संविधान बचाने से था

काग्रेस नेता के बोल

This website uses cookies.