मणप्पुरम बैक में लूट

कटनी मणप्पुरम गोल्ड लोन बैक में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। और बैक में रखे गोल्ड ले रफूचक्कर हो गए। लूट की इस वारदात में करीब 6से 7 अज्ञात लुटेरे बताए जा रहे है।.वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया.अभी तक करीबी 15 से 16 किलो सोने की लूट का अंदेशा लगाया जा रहा है वारदात के बाद से ही भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है बैंक में सोना गिरवी रखनै के बदले लोगों को पैसा मिलता हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि घटना 10.30 से 10.40 के बीच की है जिसमें अज्ञात लोग कट्टा लेकर बैंक में घुसे और बैंक में कार्यरत लोगों को डराकर बैंक में रखे सोना और ढाई से तीन लाख नगदी लेकर फरार हो गए हैं पुलिस बैंक की सीसीटीवी खंगाल रही है महाकौशल क्षेत्र में यह अपने तरह की पहली वारदात है ज़हां पर दिनदहाड़े इस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है जाहिर है बिना बैंक में रेकी किये बिना इस तरह के घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है

This website uses cookies.