मंडला में 18 से 20 नक्सलीयों से हुई थी मुटभेड़ दो समर्थक गिरफ्तार

मप्र के मंडला में नक्सली और फोर्स के जवानों के बीच हुई मुटभेड़ को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जवानों पर 18 से 20 नक्सलीयों ने फायरिंग की थी।

कान्हा नेशनल पार्क में मंडला बालाघाट सीमा से लगे किसली जोन के चिंमटावन क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद तत्काल हाक फोर्स, सीआरपीएफ और पुलिस की टीम के जवान बताए गए क्षेत्र में सर्चिंग करते हुए पहुंचे थे। फोर्स को देख कर फायरिंग की गई दोनों ही तरफ से घंटों फायरिंग होती रही शाम तक फोर्स को एक नक्सली को ढेर करने में सफलता मिली। अंधेरा हो जाने के कारण नक्सली मौके से भागने में सफल रहे। मौके पर जिस तरह से फायरिंग हुई उससे जवानों को पता चला कि बीस के लगभग नक्सली मौजूद हैं।

एसपी रजत सकलेचा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रविवार को रात हो जाने के कारण सोमवार सुबह से हाक फोर्स , सीआरपीएफ और पुलिस की टीम क्षेत्र में सर्चिंग किए हैं एक नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। मुखबिर से जो जानकारी मिली थी वह सही पाई गई मौके पर जवानों ने दो नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया है जो नक्सलियों को राशन पहुंचाने गए थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है। फायरिंग में मारे गए नक्सली की पहचान को लेकर पुलिस ने खुलासा नहीं किया है एसपी ने कहा है कि नक्सली की पहचान की जा रही है। 

मंडला में कंहा से आए थे नक्सली

अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि मंडला और बालाघाट सीमा में इतनी बड़ी तादाद में नक्सली कंहा से आए थे। क्या ये छत्तीसगढ़ की ओर से आए थे पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सारे बिंदुओं की जांच की जा रही है आगे जो भी अपडेट होगा वो हम प्रेसवार्ता में बताएंगे।


Leave a Comment

error: Content is protected !!