मंडला में अदभुत नज़ारा:शादी और सौगात का महासंयोग

मंडला में अदभुत नजारा देखने को मिला जहां शादी और सौगात का महासंयोग लोगों ने देखा एक तरफ 1100 जोड़ों की शादी के जरिए नवजीवन का सृजन कराया जा रहा था तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की एक करोड़ से अधिक बहनों के खातों में 23 वी किस्त अंतरण की जा रही थी।

मंगलवार को मंडला जिले के टिकरवारा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ आयोजन में पहुंचे मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया 

आयोजित कार्यक्रम में 232.08 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया  मुख्यमंत्री डॉ. यादव 150.46 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं 81.62 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुके 38 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

शादी और सौगात का महासंयोग : लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी

ग्राम पंचायत टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यादव ने कार्यक्रम में शामिल लाडली बहनों का फूल सिंगल की बारिश कर स्वागत किया उसके बाद सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं के खाते में 1552 करोड़ 38 लाख की राशि का अंतरण किया गया। प्रत्येक पात्र बहनों के खाते में 1250 रूपये की राशि प्राप्त होगी। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 34013 लाख रुपए की राशि का अंतरण किया गया।

मुख्यमंत्री यादव ने कार्यक्रम में कहा कि बहादुरों की धरती पर पहुंच कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं अटलजी व्दारा देखें गए सपने को नदी जोड़ो अभियान के जरिए पूरा किया जा रहा है जल्द ही 70 हजार करोड़ की लागत से पार्वती कालीसिंध और चंबल परियोजना शुरू की जा रही है। मध्यप्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है लेकिन कुछ स्थानों में पानी की कमी से पलायन हो रहा था इस समस्या को नदी जोड़ो अभियान के जरिए ठीक किया जा रहा है। आज प्यारी बहनों के खाते में बैक के माध्यम से सीधे राशी डाली गई इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत 25 लाख बहनों के खातों में गैस सिलेंडर रिफिलिंग का पैसा भी जारी किया गया है। 

प्रमुख बातें

  • हर साल दस लाख किसानों को सोलरपंप देगी सरकार
  • हर गरीब के पास हो पक्का मकान इसके लिए फिर से शुरू होगा सर्वे
  • पहले वर्ष में राखी का त्यौहार एक बार आता था अब हर माह आता है और बहनों को उपहार मिलता है
  • डिफाल्टर हो चुके किसानों के ब्याज भरेगी सरकार

यह भी पढ़ें महिलाओं का हंगामा

Leave a Comment

error: Content is protected !!