बैक लूट मामले में दो संदिग्ध पकड़े गए

कटनी से सो किमी दूर निवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने पकडा

मंडला / कटनी में दिन दहाड़े कट्टे की नोक पर रख कर बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयों में से दो संदिग्धों को मंडला जिले और जबलपुर जिले की सीमा के पास दबोच लिया गया है आज सुबह कटनी के मंणप्पुरम बैंक से आज्ञात लोगों के द्वारा सोलह से सत्रह किलो सोना लूट कर वारदात को अंजाम दिया गया था वारदात के बाद कटनी सहित कई जिलों में पुलिस अलर्ट पर थी जगह जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा था मंडला के निवास में भी एक टीम यंहा के थाना प्रभारी और एस आइ और अन्य स्टाफ के साथ सतपहरी गांव के आगे चौराहे पर जांच कर रहे थे तभी दो पल्सर गाड़ी में चार लाख आते दिखे पुलिस के द्वारा वाहन रोकने के आगे आ रही पल्सर गाड़ी से दो लोग पुलिस को छका कर आगे भागे जबकि पीछे चल रही पल्सर गाड़ी लौटा कर भाग निकले सफेद कलर पल्सर वाहन का पीछा निवास पुलिस ने दस किलोमीटर तक किया भीकमपुर आते तक पल्सर में सवार दो लोग गाड़ी छोड़कर खेतों की ओर भागे ज़हां पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा पुलिस ने शुरुआत में पूछताछ की और जिले में सूचना दी गई मंडला एसपी भी निवास पहुंचे पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना में ये संदिग्ध शामिल हो सकते हैं जानकारी लगी रही है कटनी पुलिस भी निवास आकर इन दो लोगों को साथ में लै ग ई

This website uses cookies.