राजा जी सड़क में , दिदार से लोग मचल उठे

बीच सडक पर खड़े होकर रोका सबका रास्ता

सिवनी / कुरई पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन खवासा टुरिया मार्ग पर गाड़ी से निकल रहे लोगों को बाघ के अचानक दीदार हो गए जिससे लोगों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे, हालंकि जितनी खुशी बाघ का दीदार कर हुई थी, .जिसके बाद राहगीरों ने वीडियो बनाया और अब सोशल मिडिया पर वयारल कर दिया गया .पर वायरल हो रहा वीडियो कवासा वन परिक्षेत्र का बताया जा रहा है. नीचे वीडियो

This website uses cookies.