बाईक आपस में टकराई चार की मौत

दोनों ही बाइक में तीन तीन लोग थे सवार

खरगोन / जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के जामला गांव के पास दो बाइक में आमने सामने की भींडत में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक सडक हादसे में दो लोग घायल भी हो गये । घायलों को जिला अस्पताल खरगोन लाया गया घटना की सूचना मिलते ही एसपी और एसडीएम जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना । दोनो घायलो का उपचार किया जा रहा है। एएसपी मनीष खत्री ने बताया की मेनगांव थाने के जामला के पास दो बाइक की आमने सामने भींडत से दर्दनाक सडक हादसा हुआ है दोनो ही बाइक में तीन तीन लोग सवार थे आपस में टकराते ही 4 लोगो की मौत हो गई है दो लोग घायल है। घायलो का उपचार किया जा रहा। दुर्घटना कैसे हुई है पुलिस जाॅच करेगी। सभी मृतक के शव जिला अस्पताल पहुंच गये है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौपे जायेगे। पुलिस ने परिजनो को सूचना कर दी है।

घायलों को उठाते लोग

This website uses cookies.