पॉपकॉर्न में कीड़ा, डीमार्ट कंपनी पर लापरवाही का आरोप

महिला ने मचाया हंगामा, कंपनी ने मांगी माफी दूसरा पैकिट थमा मामला किया

रफा दफा

बुरहानपुर _ शहर में स्थित नामचीन कंपनी डीमार्ट में आज एक महिला ने जमकर हंगामा किया बताया जा रहा है कि डीमार्ट में महिला अपने परिवार के साथ पंहुची थी यहां पर समान खरीदते वक्त उसने बच्चे को पॉपकॉर्न दिलाया यंहा पर मिले पॉपकॉर्न के पैकिट में कीड़ा मिल गया जिसके बाद महिला ने स्टोर के मेनेजर से बात करने की कोशिश की मेनेजर द्वारा पहले तो आनाकानी की गई लेकिन जब महिला ने हंगामा मचाया तब तुरंत पैकिट बदल दिया गया महिला ने बताया कि बच्चा अपने धुन में पैकिट से लगातार पॉपकॉर्न खा चुका था इतनी बड़ी कंपनी के द्वारा आखिर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ केसे किया जा सकता है वहीं डीमार्ट मेनेजमेंट ने ग़लती स्वीकार करते हुए मामले को रफा दफा कर दिया गया पूरे मामले में महिला द्वारा कहीं भी शिकायत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है

Popcorn

This website uses cookies.